"सोना आयात शुल्क में फिलहाल राहत नहीं"
Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2014 | 

नई दिल्ली। सोना आयात पर अंकुश लगाने से इसकी तस्करी बढने की अटकलों को दरकिनार करते हुए सरकार ने कहा कि वह फिलहाल आयात शुल्क में किसी प्रकार की राहत देने पर विचार नहीं कर रही है। वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने मंत्रालय की 100 दिन की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए संवाददाता सम्मेलन में सोना आयात शुल्क में कमी किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि तुरंत इस पर राहत देने का कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है कि सोना आयात पर शुल्क बढाने और आयात को सीमित करने के लिए उठाए गए कदमों से तस्करी में बढोतरी हुई है। सरकार ने पिछले साल चालू खाता घाटा (कैड) को काबू में रखने के लिए आयात में खासा योगदान रखने वाले सोना पर आयात शुल्क को बढाकर दस प्रतिशत कर दिया था। उन्होंने माना कि कैड कम हुआ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आयात शुल्क में तुरंत कमी कर दी जाए। जेवरात कारोबार से जुडा उद्योग सोना आयात पर शुल्क कम करने की मांग कर रहा है । देश में सोना आयात 2012-13 के 845 टन से घटकर 2013-14 में 638 टन रह गया था। सोना आयात बढने की वजह से 2012-13 में कैड 88.2 अरब डालर अर्थात जीडीपी का 4.7 प्रतिशत पर पहुंच गया था। समाप्त वित्त वर्ष में यह जीडीपी का 1.7 प्रतिशत अर्थात 32.4 अरब डालर ही रह गया। जहां तक सोने की तस्करी का सवाल है यह 2013-14 में तस्करी के मामले 2012-13 के 869 की तुलना में करीब तीन गुना 2441 पर पहुंच गए। वर्ष 2011-12 में सोना तस्करी के केवल 500 मामले थे।