businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"सरकार की अच्छी मंशा, पर पहल भी जरूरी"

Source : business.khaskhabar.com | Sep 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Govt must turn intentions into actions: Vodafoneनई दिल्ली। दुनिया की दूसरी सबसे बडी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन पीएलसी ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद भारत में निवेशक की धारणा में सुधार हुआ है, लेकिन नई सरकार की अच्छी मंशा के साथ साथ उस पर अमल भी होना चाहिए। वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विटारियो कोलाओ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि नई सरकार के आने के बाद निवेशकों का मूड सकारात्मक हुआ है, क्योंकि मंशा अच्छी है। मेरी सलाह यह है कि राजनीतिक मंशा प्रशासनिक कार्रवाई में बदलनी चाहिए। भारत की दूरसंचार कंपनी हचिसन एस्सार में हांगकांग की हचिसन वाम्पोआ की हिस्सेदारी के 2007 में किए गए अधिग्रहण के मामले में वोडाफोन ब्याज के साथ 11,200 करोड रूपए से अधिक की देनदारी का सामना कर रही है।

कोलाओ ने कहा कि निजी क्षेत्र देश में अपना योगदान दे सकता है, बशर्ते सरल नियम बनाए जाएं और उचित मात्रा में संसाधन उपलब्ध हों तथा तेजी से निर्णय किए जाएं। भारत के महत्वाकांक्षी डिजिटल भारत कार्यक्रम के बारे में पूछे जाने पर कोलाओ ने कहा कि यह अच्छा है, लेकिन इसमें निजी क्षेत्र से भी बेहतर भागीदारी मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ये सभी मुद्दे अच्छे हैं, लेकिन ये सरकार की ओर से सिर्फ पहल नहीं रहने चाहिए। निश्चित रूप से निजी क्षेत्र के लिए निवेश का माहौल बनाने की जरूरत है। स्पेक्ट्रम जैसे मुद्दे महत्वपूर्ण हैं और इसके साथ ही निजी क्षेत्र का भरोसा। उसके बाद आप देखेंगे कि निजी क्षेत्र अपना योगदान देगा। कंपनी ने अभी तक भारत में 70,000 करोड रूपए का निवेश किया है।