सरल गैस कीमत फार्मूला बनाने के लिए समिति गठित करेगी सरकार!
Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2014 | 

नई दिल्ली। भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार प्राकृतिक गैस की कीमत का अपेक्षाकृत सरल फार्मूला सुझाने के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित कर सकती है ताकि इस मामले में गतिरोध को समाप्त किया जा सके। पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित सारी गैस की कीमत सी रंगराजन समिति द्वारा सुझाए गए फार्मूले से तय करने को मंजूरी दी थी।
यह फार्मूला एक अप्रैल से प्रभावित होना था लेकिन इसे आम चुनावों के मद्देनजर टाल दिया गया। इस बारे में सरकार की सोच की जानकारी रखने वाले आधिकारिक सूत्रों ने बताया, रंगराजन फार्मूला कुछ ज्यादा ही जटिल है। इसे सरल बनाना होगा या इसकी जगह कोई ऎसा फार्मूला लाना होगा जो अपेक्षाकृत कम जटिल हो।
उन्होंने कहा कि नई समिति से इस मुद्दे पर विचार को कहा जा सकता है और अगर ऎसा हुआ तो नई कीमत एक जुलाई से भी प्रभावी नहीं होगी। पेट्रोलियम मंत्रालय ने नई दर के कार्यान्वयन के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज को एक जुलाई की तारीख दी है।