सोने-चांदी पर आयातित शुल्क मूल्य घटा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 02, 2014 | 

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में कीमतों में गिरावट के मद्देनजर सरकार ने सोमवार को आयातित सोने पर शुल्क मूल्य घटाकर 408 डॉलर प्रति 10 ग्राम एवं चांदी पर 617 डॉलर प्रति किलो कर दिया। मई माह के दूसरे पखवाडे में आयतित सोने पर 424 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी का 650 डॉलर प्रति किलो की दर से आयात शुल्क मूल्य लागू था।
उल्लेखनीय है कि शुल्क मूल्य वह मूल्य है जिसके आधार पर आयातित सामग्री पर न्यूनतम आयात शुल्क का निर्धारण किया जाता है। यह व्यवस्था इस लिए की गई है ताकि आयातित माल की कीमत कम दिखा कर सीमाशुल्क की चोरी न की जा सके। वैश्विक बाजार में सोने चांदी की कीमतों में उतार चढाव के कारण प्रत्येक पखवाडे आयात शुल्क मूल्य की समीक्षा की जाती है।