businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गूगल ने शीर्ष ब्रांड के रूप में एप्पल को पछाडा

Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Google overtakes Apple as worlds most valuable brandपेरिस। अमेरिकी सर्च इंजन गूगल ने अपनी प्रतिद्वंद्वी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल को ब्रांड मूल्य के लिहाज से विश्व के शीर्ष ब्रांड के तौर पर एप्पल को पछाड दिया है। यह बात वैश्विक बाजार अनुसंधन एजेंसी मिलवार्ड ब्राउन ने कही। मिलवार्ड ब्रांड ने 2014 के 100 शीर्ष ब्रांड की रिपोर्ट में कहा कि गूगल ब्रांड का मूल्य साल भर में 40 प्रतिशत बढकर 158.84 अरब डालर हो गया। मिलवार्ड ब्राउन फ्रांस के प्रमुख बेनॉयट ट्रांजर ने कहा "गूगल इस साल बेहद नव-प्रवर्तनकारी रहा जिसने गूगल ग्लास जैसे उत्पाद पेश किए, कृत्रिम प्रतिभा क्षेत्र में निवेश किया और कई तरह की भागीदारी की।" गूगल ग्लास इंटरनेट से जुडा चश्मा है जिसके विपणन के लिए कंपनी ने अमेरिका में लग्जोटिका के साथ गठजोड किया जो रे-बैन और कई अन्य मंहगे ब्रांड के चश्मे बनाती है। ट्रांजर ने कहा "इन सब गतिविधियों से गूगल के बारे में ग्राहकों को मजबूत संदेश मिलता है।" एप्पल लगातार तीन साल से शीर्ष पर बरकरार रही जिसका ब्रांड मूल्य 20 प्रतिशत घटकर 147.88 अरब डालर रह गया। इस सूची की 10 शीर्ष कंपनियों में आईबीएम, माइक्रोसाफ्ट, मैक्डॉनल्ड, कोका कोला जैसी अमेरिकी कंपनियों की दबदबा रहा। मिलवार्ड ब्राउन की सूची में चीन की बीमा कंपनी पिंग ऎन एवं चायना लाइफ और लग्जरी उत्पाद बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी लुई वितों का भी स्थान रहा।