सोना 29 हजार के पार, चांदी 200 रूपए उछली
Source : business.khaskhabar.com | Aug 08, 2014 | 

नई दिल्ली। इराक में अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की अनुमति के बाद अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पीली धातु की कीमतें साढे तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में 315 रूपए की छलांग लगाता हुआ सोना ढाई महीने से ज्यादा अर्से के बाद एक बार फिर 29 हजार के पार पहुंच गया है। सोना 29100 रूपए प्रति दस ग्राम बोला गया जबकि चांदी 200 रूपए चढकर 44700 रूपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, कारोबार की शुरूआत में सोना 14 जुलाई के बाद के उच्चतम स्तर 1322.60 डालर प्रति औंसत पर पहुंच गया। हालांकि बाद में यह गुरूवार को बंद भाव के मुकाबले 0.3 प्रतिशत की बढत लेकर 1316.80 डालर प्रति औंसत बोला गया। सोना वायदा भी 6.20 डालर ऊपर 1318.70 डालर प्रति औंस रहा। विश्लेषकों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा इराक में सुन्नी आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप की अनुमति देने के बाद शेयर बाजारों की अनिश्चितता से बचने के लिए निवेशकों ने पीली धातु का सहारा लिया है।
इस घोषणा के बाद अमेरिकी डालर में भी दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। उधर गाजा पट्टी में भी 72 घंटे के युद्धविराम के बाद फिर इजरायली हमले शुरू हो गई हैं। कुल मिलाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भूराजनीतिक अस्थिरता बढ जाने से सोने को मजबूती मिली है। इस दौरान चांदी भी 0.9 प्रतिशत चढकर 20.08 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई।