businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत का स्वर्ण आयात बढकर हो सकता है 75 टन प्रतिमाह

Source : business.khaskhabar.com | Oct 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gold imports may go up to 75 tonnes per monthमुंबई। देश का स्वर्ण आयात बढकर करीब 70 से 75 टन प्रतिमाह हो सकता है जो अभी औसतन 50 से 60 टन प्रति माह है। स्वर्ण उद्योग के एक पदाधिकारी ने यहां यह जानकारी दी है। भारत सर्राफा एवं आभूषण संघ (आइबीजेए) के प्रवक्ता हरमेश अरोडा ने यहां एक बयान में कहा, देश में स्वर्ण एवं आभूषण कारोबार में अब आत्मविश्वास भर चुका है जिससे स्वर्ण आयात बढ कर 70 से 75 टन प्रतिमाह तक जा सकता है। अभी इसका औसत 50 से 60 टन का है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा और अधिक बैंकों और व्यापारियों को विदेशों में सर्राफा खरीदने की अनुमति दिए जाने के बाद दुनिया में सोने के सबसे बडे उपयोगकर्ता देश भारत में सोने का आयात हाल के महीनों में पर्याप्त रूप से बढा है जिसके कारण देश का व्यापार घाटा 11 माह के उच्चतम स्तर पर जा पहुंच गया है। आईबीजेए मुंबई में चार और पांच अक्टूबर को भारत अंतरराष्ट्रीय सर्राफा सम्मेलन 2014 की मेजबानी कर रहा है। इस आयोजन में भारत और अन्य देशों के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और सर्राफा और आभूषण उद्योग में एफडीआई निवेश के अलावा कई अन्य प्रासंगिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।