businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चार साल बाद 40 हजार से नीचे आई चांदी, सोना भी फिसला

Source : business.khaskhabar.com | Sep 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gold down, silver at 4 year low on strong dollar, equitiesनई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी के चार साल के न्यूनतम स्तर पर आने और सोने में गिरावट जारी रहने के कारण शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी चांदी 1200 रूपए की भारी गिरावट के साथ नवंबर 2010 के बाद के न्यूनतम स्तर 39700 रूपए प्रति किलोग्राम पर लुढक गई जबकि सोना भी 40 रूपए गिरकर 16 महीने में पहली बार 27000 के नीचे 26970 रूपए प्रति दस ग्राम बोला गया। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चांदी 3.4 प्रतिशत लुढककर 17.84 डालर प्रति औसत पर आ गई। कारोबार के दौरान यह 17.76 डालर प्रति औंस तक भी उतरी जो अगस्त 2010 के बाद का न्यूनतम स्तर है।