फिर लगी सस्ती टिकटों की झडी, 1999 रू में गोवा
Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2014 | 

नई दिल्ली। हवाई यात्रा करने वालो के लिए एक बार फिर खुशखबरी है। जी हां, एयरलाइनों में एक बार फिर सस्ती टिकटें बेचने की होड लगी है। इस बार पहले स्पाइस जेट ने सस्ती टिकटें बेचनी शुरू की तो इंडिगो ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भी अपना ऑफर दे डाला।
स्पाइस जेट ने घोषणा की कि सितंबर से दिसंबर तक के बीच की अवधि के लिए वह दिल्ली-गोवा के बीच सिर्फ 1,999 रूपये में टिकटें बेचेगी। लेकिन ये टिकटें 30 जून तक ही मिलेंगी। यह एक तरफ का किराया है। इस समय इस रूट का सामान्य किराया दस हजार रूपए से भी ज्यादा है। रेल के किरायों में भारी बढ़ोतरी होने से हवाई यात्रा का आकर्षण बढ़ गया है।
इंडिगो ने भी सस्ती टिकटें बेचने शुरू कर दिए हैं। उसकी भी सस्ती टिकटें 30 जून तक खरीदी जा सकती हैं। स्पाइस जेट ने तो इस साल लगातार सस्ती टिकटों की झ़्ाडी लगाए रखी। एक बार तो उसने एक रूपए में टिकट की योजना भी निकाली थी। मलेशियाई करियर एयर एशिया की भारतीय इकाई ने भी बहुत सस्ती टिकटों का ऎलान किया था। अभी नई एयरलाइनों के कारण हवाई टिकटों के दाम गिर गए हैं और क़डी स्पर्धा हो रही है। इस कारण उनका घाटा भी बढ़ता जा रहा है।