गो बिंदास ने कूपन, कैशबैक बाजार में किया प्रवेश
Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2014 | 

नई दिल्ली। गो बिंदास एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने देश में ऑनलाइन कूपन क्षेत्र में प्रवेश करने की घोषणा की है। गो बिंदास एंटरटेनमेंट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज गुप्ता ने कहा कि कंपनी भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में ऑनलाइन पोर्टल ऑल डे कूपन डॉट कॉम के माध्यम से पहले नवरात्र से ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों के लिए आकर्षक छूट तथा नए उत्पादों तथासेवाओं के माध्यम से फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, स्त्रैपडील, हेल्थ कार्ट, जबोंग तथा एप्मे जैसे 100 लोकप्रिय ब्रांडों के उत्पादों की बिक्री शुरू कर रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगले दो साल में अपने नेटवर्क के माध्यम से 500 प्रतिष्ठित ब्रांडों की बिक्री कर इस सेक्टर में जडे जमाने की योजना बनाई है। योजना के मुताबिक, कंपनी 2015 तक एक करोड उपभोक्ता जोडेगी और चालू कारोबारी साल के लिए 50 करोड रूपये की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है। गुप्ता ने कहा कि कूपन पोर्टल प्रत्येक खरीदारी पर नकद छूट प्रदान कर रहा है, जिससे मोबाइल, डाटाकार्ड या डीटीएच को रिचार्ज किया जा सकता है।