जनरल मोटर्स मेक्सिको में करेगी 3.6 अरब डॉलर निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2014 | 

मेक्सिको सिटी। अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स (जीएम) ने गुरूवार को कहा कि वह 2018 तक मेक्सिको में 3.6 अरब डॉलर निवेश करेगी। कंपनी इस रकम का उपयोग टोलुका, रमोस एरिज्पे, सिलाओ और सान लुई पोटोसी शहर में कंपनी के विनिर्माण संयंत्रों के आधुनिकीकरण और विस्तार में किया जाएगा।
राष्ट्रपति भवन "लॉस पिनॉस" में आयोजित एक समारोह में मेक्सिको, मध्य अमेरिका और कैरिबियाई क्षेत्र में जनरल मोटर्स के कारोबार के अध्यक्ष एर्नेस्टो एम. हर्नाडेज ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि अभी ऎसी आर्थिक स्थिति है कि इस निवेश से 5,600 नए रोजगार का सृजन होगा। जीएम मेक्सिको प्रमुख के मुताबिक इस निवेश से संबंधित क्षेत्रों में भी 40 हजार अन्य नौकरियों का सृजन होगा। उनके मुताबिक इस निवेश से कंपनी की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी।