जनरल मोटर्स की कारों पर 55000-85000 रूपये की छूट
Source : business.khaskhabar.com | Dec 05, 2014 | 

चेन्नई। अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की भारतीय सहायक कंपनी ने शुक्रवार को अपनी हर कार पर 55 हजार से 85 हजार रूपये तक की छूट की पेशकश की। इस योजना में हालांकि कैप्टिवा स्पोर्ट् युटिलिटी व्हिकल (एसयूवी) शामिल नहीं है। कंपनी ने कहा कि यह छूट सीमित अवधि के लिए है और इसमें नकद छूट, एक्सचेंज/लॉयल्टी बोनस और कॉरपोरेट बोनस भी शामिल है।
जनरल मोटर्स इंडिया के बिक्री, विपणन और सेवा खंड के उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने एक बयान में कहा, "हमारी कोशिश ग्राहकों को उसकी खरीद के लिए पूरा मूल्य प्रदान करने की है इसलिए हमने इस दिसंबर में शेवरले खरीदने वालों के लिए काफी शानदार ऑफर पेश की है।"
उन्होंने कहा कि शेवरले एंज्वॉय पर सर्वाधिक छूट दी गई है और उसके बाद मॉडल "बीट" पर 83 हजार रूपये की छूट है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह नई सेल सेडान और हैचबैक पर 55 हजार रूपये की छूट है। शेवरले तवेरा पर 55 हजार रूपये तक, शेवरले क्रूज पर 60 हजार रूपये और स्पार्क पर 68 हजार रूपये तक की छूट है।