जेनरल मोटर्स इंडिया की बिक्री घटी
Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2015 | 

चेन्नई। जेनरल मोटर्स इंडिया ने गुरूवार को कहा कि दिसंबर 2014 में उसकी बिक्री 2,086 इकाई कम रही।कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि उसने गत महीने 3,619 कारें बेचीं। एक साल पहले दिसंबर 2013 में कंपनी ने 5,705 कारें बेची थीं। कंपनी के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने कहा, ""उच्चा ब्याज दर और कमजोर आर्थिक फंडामेंटल के कारण मांग में कमी बनी रही। उत्पाद शुल्क छूट की वापसी भी उद्योग के लिए एक ब़डा झटका है।"" उन्होंने कहा, ""आगामी बजट में बिना किसी ब़डी घोषणा के हमें निकट भविष्य में स्थिति के किसी सकारात्मक दिशा में मु़डने की उम्मीद नहीं है।""