यूएस से 20 से 25 लाख टन एलएनजी खरीदेगी गेल
				Source : business.khaskhabar.com | Oct 02, 2014 | 
 
				
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की गैस इकाई गेल अमेरिका से 20 से 25 लाख टन  अतिरिक्त तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की खरीद के लिए बातचीत कर रही है  जिससे देश की बढ़ती ईंधन मांग पूरी की जा सके। अमेरिकी संघीय उर्जा नियामक  आयोग ने वाशिंगटन के दक्षिण में एलएनजी निर्यात परियोजना के निर्माण को  मंजूरी दे दी। गेल का इरादा भारत को तरल रूप में गैस का निर्यात करने के  लिए इसका इस्तेमाल करने का है। गेल ने परियोजना की क्षमता का 40 फीसद लिया  है जिससे सालाना व 57.5 लाख टन गैस को तरल में रूप में कर निर्यात कर  सकेगी। डोमिनियन रिसोर्सेज द्वारा बनाई जा रही इस 3.8 अरब डालर की परियोजना  के जून, 2017 में पूरा होने की उम्मीद है।