ओएनजीसी पेट्रोकेम परियोजना में कम हिस्सेदारी करेगी गेल
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2014 | 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की गेल इंडिया लिमिटेड ओएनजीसी के मेगा पेट्रोकेम परियोजना (दाहेज) में अपनी इक्विटी हिस्सेदारी घटाकर 11.6 प्रतिशत करेगी। गेल ने 2008-09 में ओएनजीसी पेट्रो एडिशंस लिमिटेड (ओपीएएल) में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी। कंपनी दाहेज, गुजरात में मेगा पेट्रोकेमिकल कांपलेक्स बना रही है। यह अलग बात है कि इस प्रस्तावित कारखाने की अनुमानित लागत शुरू में 12,440 करोड रूपए थी जो अब बढकर 21,396 करोड रूपए हो गई है। गेल के अधिकारी ने कहा, हमने 2008-09 में ओपीएएल में इक्विटी भागीदारी खरीदने में 1000 करोड रूपए का निवेश करने का फैसला किया था। उस समय यह धन 19 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर था। उसके बाद से परियोजना की लागत बढी है इसलिए प्रवर्तकों का योगदान भी। हमारे बोर्ड ने निवेश की सीमा को 1000 करोड रूपए पर कायम रखने का फैसला किया जिससे परियोजना में हमारी हिस्सेदारी कम होगी। इस परियोजना में ओएनजीसी की 26 प्रतिशत हिस्सेदारी है।