फ्यूचर रिटेल को 1600 करोड रूपए पूंजी जुटाने की मंजूरी
Source : business.khaskhabar.com | Oct 15, 2014 | 

नई दिल्ली। पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने विभिन्न क्षेत्रों में खुदरा कारोबार करने वाली उद्योगपति किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल को राइट इश्यू के जरिए 1600 करोड रूपऎ तक की पूंजी जुटाने की मंजूरी दे दी है।
सेबी ने 22 जुलाई को कंपनी के शीर्ष प्रबंधक एक्सिस बैंक के माध्यम से ड्राफ्ट ऑफर के कागजात प्राप्त किए थे जिस पर उसने 10 अक्टूबर को अपनी अंतिम निरीक्षण रिपोर्ट जारी की थी। इसके बाद ही कंपनी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) एफपीओ और राइट इश्यू के जरिए शेयर जारी कर सकती है। नियामक ने अगस्त में कंपनी के वाणिज्यिक बैंकरों से 1600 करोड रूपए के राइट इश्यू के बारे में स्पष्टीकरण मांगा था। इश्यू में मौजूदा निवेशकों को उनकी हिस्सेदारी के हिसाब पूर्व निर्धारित कीमत और अनुपात के अनुसार शेयर जारी किए जाते हैं। ज्ञात रहे कि कंपनी खाद्य पदार्थो, वस्त्र, एक्सेसिरीज, फुटवीयर, कंज्यूमबर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रानिक क्षेत्र में खुदरा कारोबार करती है। इसके देश के 100 शहरों में 320 स्टोर हैं।