भारत का मार्च में दोगुना हुआ विदेशी निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Apr 12, 2014 |
मुंबई। भारतीय कंपनियों का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश मार्च 2014 में दोगुने से भी अधिक होकर 5.23 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार कंपनी का एफडीआई मार्च 2013 में 2.16 अरब डॉलर था। इसके अनुसार आलोच्य अवधि में यह निवेश या वित्तीय प्रतिबद्धता इक्विटी के रूप में 2.91 अरब डॉलर, ऋण के रूप में 41.87 करोड डॉलर तथा गारंटी के रूप में 1.91 अरब डॉलर रहा।