विदेशी पूंजी भंडार 1.38 अरब डॉलर
Source : business.khaskhabar.com | Jun 28, 2014 | 

मुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 20 जून, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 1.38 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 314.92 अरब डॉलर हो गया। विदेशी पूंजी भंडार 13 जून, 2014 को समाप्त हुए सप्ताह में 95.09 करो़ड डॉलर की वृद्धि के साथ 313.53 अरब डॉलर हो गया था।
आरबीआई के साप्ताहिक आंक़डे के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) आलोच्य सप्ताह में 1.37 अरब डॉलर बढ़ कर 287.96 अरब डॉलर हो गया। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए) 13 जून को समाप्त सप्ताह में 95.85 करो़ड डॉलर बढ़कर 28.65 अरब डॉलर हो गया था।
विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश का भंडार 15 लाख डॉलर बढ़कर 1.71 अरब डॉलर हो गया। इस दौरान विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) भी 41 लाख डॉलर की वृद्धि के साथ 4.44 अरब डॉलर हो गया। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 20.79 अरब डॉलर के स्तर पर बरकरार रहा।