businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी पूंजी भंडार 1.3 अरब डॉलर बढा

Source : business.khaskhabar.com | Mar 30, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Foreign capital reserves increased to 1.3 billionमुंबई। देश का विदेशी पूंजी भंडार 21 मार्च 2014 को समाप्त सप्ताह में 1.3484 अरब डॉलर बढ़कर 298.6355 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 18,252.2 अरब रूपये के बराबर है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को जारी साप्ताहिक आंक़डे से यह जानकारी मिली। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे ब़डा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 1.58 अरब डॉलर बढ़कर 271.3944 अरब डॉलर हो गया, जो 16,567.7 अरब रूपये के बराबर है।

 बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड स्टर्लिंग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रओं के मूल्य में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर प़डता है। आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार का मूल्य बिना किसी बदलाव के 20.978 अरब डॉलर बरकरार रहा, जो 1,302.1 अरब रूपये के बराबर है।

 इस दौरान देश के विशेष निकासी अधिकार का मूल्य 1.69 करो़ड डॉलर घटकर 4.4618 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 272.4 अरब रूपये के बराबर है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में मौजूद देश के भंडार का मूल्य आलोच्य अवधि में 21.47 करो़ड घटकर 1.8013 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 110 अरब रूपये के बराबर है।