विमानन कंपनियों के सस्ते किराए की पेशकश से यात्रियों की चांदी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 08, 2014 | 

नई दिल्ली। देश में एयर एशिया इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो और जेट एयरवेज जैसी घरेलू विमानन कंपनियों के बीच जारी किराया युद्ध में अंतरराष्ट्रीय रूटो पर उडान भरने वाली विदेशी विमानन कंपनी एयर फ्रांस के सस्ते किराए की पेशकश से यात्रियों की चांदी हो गई है। सस्ती हवाई सेवा देने वाली प्रमुख कंपनी एयर एशिया इंडिया के विमानों ने जुलाई में अपनी उडानों की शुरूआत ही 990 रूपए के किफायती किराए से करके घरेलू बाजार में किराया युद्ध का आगाज कर दिया क्योंकि इसके बाद अन्य विमानन कंपनियां स्पाइस जेट, इंडिगो और जेट एयरवेज भी इस होड में शामिल हो गई। इसके ठीक बाद अंतर्राष्ट्रीय रूटो पर विमानन सेवा देने वाली एयरफ्रांस ने भारतीय यात्रियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से बीते सप्ताह दक्षिण और मध्य अमेरिका के लिए किराए में 10 हजार रूपए तक की कमी करके हलचल मचा दी। कंपनी ने बताया कि उसने तीनों श्रेणी के किराए में कटौती की है जिससे किराए में 10 हजार रूपए तक की कमी आएगी। इस पेशकश के तहत उसने इकोनोमी श्रेणी के किराए में चार हजार रूपए, प्रीमियम इकोनोमी में सात हजार रूपए और बिजनेस क्लास में 10 हजार रूपए की कमी की है जिसका लाभ सीमित अवधि और आनलाइन टिकट बुकिंग पर उठाया जा सकता है। इस पेशकश के तहत दो नवंबर तक ई-टिकट बुक की जा सकेगी और 31 मार्च 2015 तक इस पर यात्रा की जा सकेगी। एयर फ्रांस की यह पेशकश ऎसे समय में आई है जब कई एरयलाइनें इसी तरह की आफर पहले ही पेश कर चुकी है। खाडी और दक्षिण पूर्व एशिया से अमेरिका यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के किराये में कमी की गई है।