फोर्ड ने वापस मंगाई 160000 कारें
Source : business.khaskhabar.com | Aug 16, 2014 | 

नई दिल्ली। दुनिया की प्रमुख कार निर्माता फोर्ड मोटर कंपनी ने तकनीकी खामी की आशंका को देखते हुए 2013-14 मॉडल की अपनी एक लाख 60 हजार कारें वापस मंगाई हैं। कंपनी ने बताया कि 2013-14 मॉडल की "फोकस एसटी" सेडान, और इस्केप क्रासओवर, कारों में वायरिंग के कनेक्शन में कुछ खामी रह जाने की आशंका है जिससे इंजन पर प्रभाव पड सकता है।
कंपनी ने वापस मंगाई गई दोनों कारों की अलग-अलग संख्या नहीं बताई है, लेकिन उसका कहना है कि इसमें एक लाख 33 हजार कारें अमेरिका में जबकि शेष कनाडा और मेक्सिको में वापस मंगाई गई हैं। उल्लेखनीय है कि इस्केप क्रासओवर कंपनी की अमेरिका में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। फोर्ड के अनुसार अब तक इस खराबी के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। उसने बताया कि कंपनी के डीलर इस खराबी की नि:शुल्क मरम्मत करेंगे।