फ्लिपकार्ट का यूरोनेट इंडिया से साथ करार
Source : business.khaskhabar.com | Nov 04, 2014 | 

बेंगलूरू। घरेलू इलेक्ट्रानिक-खुदरा कारोबार कंपनी फ्लिपकार्ट ने मंगलवार को सुरक्षित इलेक्ट्रानिक लेन-देन प्रक्रिया और भुगतान समाधान प्रदाता यूरोनेट इंडिया के साथ रणनीतिक भागीदारी की घोषणा की है ताकि देश भर में कंपनी के डिजिटल गिफ्ट कोड का वितरण किया जा सके। फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि ये डिजिटल कोड ई-वाणिज्य खरीद के भुगतान का साधन हैं और यह भुगतान के अन्य पारंपरिक माध्यमों के सशक्त भुगतान विकल्प हैं। कंपनी ने कहा कि ग्राहक न सिर्फ ये कोड उपहार में दे सकेंगे बल्कि इनका उपयोग फिफ् कार्ट डॉट कॉम के अपने उपयोग के लिए भी कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने कहा कि प्रमुख बैंकों के भारतीय उपभोक्ता उनके आनलाइन बैंकिंग पोर्टल और मोबाइल ऎप्लिकेशन का उपयोग डिजिटल कोड खरीदने के लिए कर सकेंगे।