भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करेगी फिनलैंड की कंपनी
Source : business.khaskhabar.com | July 26, 2014 | 

हेल्सिंकी। स्मार्टफोन बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी जोला ने अपने स्मार्टफोन सेलफिश ओएस के साथ भारतीय बाजार में अगले महीने उतरने की घोषणा की है। भारत में यह कंपनी अपने उत्पाद की बिक्री ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी स्नैपडील के माध्यम से करेगी। जोला के सहसंस्थापक सामी पेनिमाकी ने कहा, पूरी दुनिया में भारत स्मार्टफोन का उभरता हुआ बाजार है, इसलिए हम भारत में भी जोला स्मार्टफोन को उतारना चाहते हैं। सेलफिश एक रंगीन और सुंदर फोन है। 28 हजार रूपये की कीमत वाले स्मार्टफोन में 1.4 जिगाहट्र्ज का प्रोसेसर, एक जीबी रैम और 16 जीबी की मेमरी होगी।