धनतेसर पर घर ले आए यह कार, कीमत भी लाजवाब!
Source : business.khaskhabar.com | Oct 21, 2014 | 

नई दिल्ली। त्यौहारी मौसम को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनी फिएट ने धनतेरस के मौके पर पुंटो एवो हैचबैक का क्रॉसओवर वर्जन के तहत एवेंचुरा कार लॉन्च की है। कंपनी के मुताबिक कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रूपए है। भारतीय बाजारों में इसकी टक्कर फोक्सवैगन की क्रॉस पोलो और टोयोटा की इटियोस क्रॉस से होगी। कार का लुक बेहद आकर्षक है। एक नजर देख लेने से ही लगता है कि कार कितना जानदार-दमदार है। बेहद सलीके से डिजाइन किया गया वील कवर और 16 इंच के विशाल अलोय वील्स इसके दम में इजाफा करते हुए ही लगते हैं।
हालांकि हमें लगता है कि फीचर्स के मामले में यह अपने प्रतियोगियों से पिछडी है। चाहे भले ही इसने कीमत के मामले में उनसे लोहा लिया हो। कार में क्लाइमेट कंट्रोल नहीं है और न ही रियर एसी निकासमार्ग है। पेट्रोल वर्जन में दो वेरिएंट्स हैं। पहला है- एक्टिव और दूसरा है डायनामिक। डीजल वर्जन में तीन वेरिएंट्स हैं पहला, एक्टिव, दूसरा डायनामिक और तीसरा व टॉप मोस्ट है इमोशन वेरियंट। पेट्रोल वेरिएंट के साथ एबीएस या एयरबैग्स की सुविधा नहीं है। वैसे डीजल में टॉप वेरियंट पूरी तरह से सुविधाओं से लैस आता है। वैसे कंपनी ने कार के सभी वेरिएंट्स में 16 इंच के अलोय वील्स दिए हैं। कार दो इंजन ऑप्शन्स के साथ आती है, पहली 1.4 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल और दूसरा 1.3 लीटर 4 सिलिंडर मल्टिजेट डीजल इंजन। दोनों इंजनों में 90पीएस पावर लेवल है। पेट्रोल वर्जन्स में 14.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज है जबकि डीजल में 20.5 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज है। कार के अलग-अलग मॉडल्स की कीमत इस प्रकार से है। (सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली की हैं) ऎक्टिव पेट्रोल- 5.99 लाख रूपए। डायनामिक पेट्रोल- 7.05 लाख रूपए। ऎक्टिव डीजल- 6.89 लाख रूपए। डायनामिक डीजल- 7.65 लाख रूपए। इमोशन डीजल- 8.17 लाख रूपए।