फेसबुक ने लॉन्च किया "बैंडविथ टारगेटिंग"
Source : business.khaskhabar.com | Aug 28, 2014 | 

नई दिल्ली। सोशल नेटवकिंüग साइट फेसबुक ने विज्ञापनदाताओं की मदद के लिए एक नया "बैंडविथ टारगेटिंग" फीचर पेश किया है जिसकी मदद से विज्ञापनदाता लक्षित लोगों तक पहुंच सकेंगे। यह कदम भारत जैसे उभरते देशों के लिए महत्वपूर्ण है जहां सीमित डाटा प्लान और फीचर फोन आम हैं। कंपनी ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "यह नया फीचर विज्ञापनदाताओं को लक्षित लोगों तक उनके नेटवर्क कनेक्शन-2जी, 3जी या 4जी के आधार पर पहुंचने में मदद करेगा।"