फेसबुक आधे घंटे रही ठप, 1.2 अरब यूजर्स परेशान
Source : business.khaskhabar.com | Jun 20, 2014 | 

नई दिल्ली। सोशल नेटवकिंüग वेबसाइट फेसबुक गुरूवार को आधे घंटे के लिए ठप हो गई और भारत सहित दुनिया भर के 1.2 अरब उपयोक्ता इस दौरान इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए। करीब 30 मिनट तक वेबसाइट पर लॉग-इन करने वाले उपयोक्ताओं को यह संदेश दिखा हमें खेद है, कुछ गडबडी है। हम इससे जल्द से जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। बाद में फेसबुक वेबसाइट सामान्य रूप से चलने लगी। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि किसी वजह से कुछ उपयोक्ताओं को फेसबुक पर पोस्ट करने में दिक्कत हुई। उन्होंने बिना कोई ब्योरा दिए कहा इससे पहले सुबह किसी समस्या के कारण कुछ समय तक उपयोक्ताओं को फेसबुक पर पोस्ट करने में दिक्कत हुई। हमने जल्दी से ठीक कर लिया और अब यह 100 प्रतिशत काम कर रही है। इसके कारण जो भी दिक्कत हुई हो इस पर हमें खेद है।