फेसबुक ने भारत ग्राहक परिषद का किया गठन
Source : business.khaskhabar.com | Nov 01, 2014 | 

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बडी सोशल नेटवकिंüग साइट फेसबुक ने भारत ग्राहक परिषद का गठन किया है। यह ब्रांडों के लिए एक मंच की पेशकश करेगा जिसमें भविष्य की मार्केटिंग के बारे में विचार साझा किए जा सकेंगे। इस परिषद में टाटा मोटर्स, फ्लिपकार्ट, एयरटेल, पीएंडजी, मैडिसन वर्ल्ड, आईसीआईसीआई बैंक, हिंद यूनिलीवर, माइक्रोमैक्स और फ्यूचर समूह जैसी कंपनियां शामिल हैं। भारत के अलावा फेसबुक की वैश्विक, ईएमईए, ब्राजील और ब्रिटेन परिषदें हैं। फेसबुक इंडिया की प्रबंध निदेशक कीर्तिगा रेड्डी ने कहा कि भारत में 10 करोड से अधिक लोग फेसबुक से जुडे हैं। पिछले साल के दौरान हमने ऎसे समाधानों पर भारी निवेश किया है, जो यहां के लोगों और विज्ञापनदाताओं की जरूरतों को पूरा करते हैं।