एफपीआई ने अक्टूबर में बेचे 3500 करोड के शेयर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2014 | 

मुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने बुधवार 22 अक्टूबर, 2014 तक देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 3,499.97 करोड रूपये (56.989 करो़ड डॉलर) के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। नेशनल सेक्युरिटीज डिपोजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) के रविवार तक के ताजा आंकडे से यह जानकारी मिली। एनएसडीएल के आंकडों के मुताबिक इस महीने अब तक एफपीआई ने शेयर बाजारों और प्राथमिक तथा अन्य बाजारों में 46,799.38 करोड रूपये के शेयरों की कुल लिवाली और 50,299.35 करोड रूपये के शेयरों की कुल बिकवाली की।
इस दौरान एफपीआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों और प्राथमिक तथा अन्य बाजारों में 12,645.50 करोड रूपये (206.26 करोड डॉलर) के डेट की शुद्ध लिवाली की। एफपीआई ने 22,294.64 करो़ड रूपये के डेट खरीदे और 9,649.14 करोड रूपये के डेट बेचे। एफपीआई ने इस दौरान कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट बाजारों में 9,145.53 करोड रूपये (149.271 करोड डॉलर) की शुद्ध लिवाली की, जिसमें 69,094.02 करो़ड रूपये की कुल लिवाली और 59,948.49 करोड रूपये की कुल बिकवाली शामिल है।
एनएसडीएल के मुताबिक विदेशी निवेश की देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। अनुपालन संबंधी जरूरतों को सरल करने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई), सब एकाउंट्स और `ोलिफाइड फॉरेन इनवेस्टर (क्यूएफआई) जैसे विभिन्न विदेशी निवेशक श्रेणियों के लिए जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों में समानता के लिए इन सभी को एक नए निवेशक वर्ग एफपीआई में मिला दिया गया है।