एतिहाद एयरवेज ने गूगल से मिलाया हाथ
Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2014 | 

मुंबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने वैश्विक सर्च इंजन गूगल के साथ हाथ मिलाया है। इस करार के जरिए विमानन कंपनी के अमेरिका, यूरोप व कनाडा के यात्री एयरलाइंस की उडानों की समयसारिणी व किराया आदि के बारे में गूगल पर सर्च कर सकेंगे। एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उडान सर्च का इस्तेमाल कर अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, नीदरलैंड, स्पेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, पोलैंड व आयरलैंड के यात्री एतिहाद एयरवेज के 103 गंतव्यों से या तक उडानों की समयसारिणी आदि देख सकेंगे और उनकी तुलना भी कर सकेंगे। इसके अलावा यात्री एयरलाइन की 1,400 साप्ताहिक उडानों के किराए के बारे में भी जानकारी ले सकेंगे।