एस्सार प्रोजेक्ट्स को मिला बडा आर्डर
Source : business.khaskhabar.com | Aug 05, 2014 | 

नई दिल्ली। बुनियादी ढांचा एवं इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एस्सार प्रोजेक्ट्स को सऊदी अरब की प्रमुख तेल कंपनी सऊदी ऎरामको की तरफ से 328 करोड रूपए का आर्डर मिला है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस अनुबंध के तहत उसे ऎरामको के शायबाह स्थित अब कैक संयंत्र के क्रूड स्टेबिलाइजेशन यूनिट का नवीनीकरण करना है। इसके अलावा तेल टंकी की इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण तथा पंपों को बदलने के साथ ही अन्य इलेक्ट्रिकल एवं उपकरणों से जुडे कार्य करने है।
कंपनी ने कहा कि परियोजना कार्य के दो वर्ष पांच महीने में पूरे होने की उम्मीद है। इस क्षेत्र में कंपनी इससे पहले भी तेल क्षेत्र से जुडी पांच परियोजनाों के कार्य पूरी कर चुकी है। एस्सार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हाइड्रोकार्बन एसबीयू, अमित गुप्ता ने कहा, यह आर्डर वैश्विक स्तर पर हमारी बढती क्षमता को प्रदर्शित करता है। हम इन क्षमताों का विस्तार करते हुए पश्चिम एशियाई देशों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करेंगे।