एयरटेल ने एरिक्सन के साथ किया करार
Source : business.khaskhabar.com | Oct 09, 2014 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी दूरसंचार सेवा कंपनी भारती एयरटेल ने अपने उपभोक्ताओं को इमारतों के अंदर भी बेहतर नेटवर्क उपलब्ध कराने के लिए दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन के साथ करार किया है। एरिक्सन के भारतीय कारोबार के प्रमुख क्रिस हॉटन ने यहां अपने दो नए उत्पादों "रेडिया डॉट सिस्टम" और "आरबीएस 6402 पिकोसेल" लांच करते हुए बताया कि एयरटेल ने अपने एलटीई नेटवर्क के लिए कंपनी के साथ करार किया है।
इसके तहत वह इन दोनों उत्पादों की मदद से अपने ग्राहको को बेहतर मोबाइल तथा डाटा सिग्नल उपलब्ध करा पाएगी। एरिक्सन के अधिकारियों ने इस समझौते की कीमत और इन उत्पादों के इस्तेमाल के लिए तय समय सीमा एवं सर्किल आदि के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि नए उपकरण लगाने से उपभोक्ताओं की जेब पर कितना असर पड सकता है कंपनी के प्रमुख रेडियो रणनीतिकार क्रिश्चन हेडलिन ने सिर्फ इतना कहा कि यह आपरेटर के लिए काफी फायदेमंद होगा। हेडलिन ने कहा कि फिलहाल दुनिया भर में इस्तेमाल हो रहे एलटीई नेटवर्क में 45 प्रतिशत हिस्सेदारी एरिक्सन की है और भारत में भी इस दिशा में अपार संभावनाएं हैं जहां 2020 तक 20 प्रतिशत मोबाइल ब्राडबैंड का इस्तेमाल एलटीई नेटवर्क पर होगा।