ईपीएफओ करेगा 10,000 करोड रूपए का निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Aug 13, 2014 | 

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उत्पादक एनटीपीसी के संरक्षित गैर-परिवर्तनीय बांडों में 10,000 करोड रूपए तक का निवेश करने का प्रस्ताव किया है। ईपीएफओ ने अपने निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) से निवेश के इस प्रस्ताव पर मंजूरी मांगी है। केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 26 अगस्त को होने वाली बैठक के एजेंडा में यह प्रस्ताव शामिल है। ईपीएफओ ने कहा कि संगठन के प्रबंधन के तहत बढते कोष के मद्देनजर इसकी जरूरत महसूस की गई है। प्रस्ताव के अनुसार एनटीपीसी के बांड गैर परिवर्तनीय, गैर संचयी, कर योग्य भुनाने वाले बांड हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन 2014-15 से तीन साल तक प्रत्येक वर्ष इन बांडों में 2,000 से 5,000 करोड रूपए का निवेश करेगा। कुल निवेश अधिकतम 10,000 करोड रूपए होगा। ईपीएफओ ने एनटीपीसी के बांडों में प्रत्येक तिमाही में कम से कम 500 करोड रूपए का निवेश करने की योजना बनाई है।