ईपीएफओ ट्रस्टियों का एक वर्ग शेयरों में निवेश के पक्ष मे
Source : business.khaskhabar.com | Oct 17, 2014 | 

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के कुछ ट्रस्टी संगठन के कोष का कुछ धन मुनाफा कमाने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में निवेश करने के पक्षधर हैं। ईपीएफओ के पास छह लाख करोड रूपए का बडा कोष है। ईपीएफओ के केन्द्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) के गैर-आधिकारिक सदस्यों की हाल ही में श्रम मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ हुई अनौपचारिक बैठक में उत्तर प्रदेश के इंटक के अध्यक्ष अशोक सिंह ने मुनाफा कमाने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में निवेश का सुझाव दिया।
सिंह ने कहा कि मैंने यह सुझाव दिया है कि प्रतिफल बढाने के लिए ईपीएफओ कोष का कुछ हिस्सा मुनाफा कमाने वाली नवरत्न कंपनियों के शेयरों में निवेश किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने यह भी सुझाव दिया है कि ईपीएफओ को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में विशेषज्ञों की सलाह के साथ ही निवेश करना चाहिए और इस काम के लिये एक निगरानी प्रणाली भी होनी चाहिए।