businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

कारों की बिक्री बढी, मोटरसाइकिलों की बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | May 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Domestic car sales up 18.1 percent, Bikes down 2.7 percent in Aprilनई दिल्ली। घरेलू बाजार कारों की बिक्री इस साल अप्रैल में 18.14 प्रतिशत बढकर 1,59,548 इकाई रही जो अप्रैल 2014 में 1,35,054 थी।

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सायम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक पिछले महीने मोटरसाइकिल बिक्री 2.77 प्रतिशत घटकर 8,81,751 इकाई रही जो पिछले साल के इसी महीने में 9,06,909 थी। दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2015 में 0.16 प्रतिशत घटकर 12,87,064 इकाई रह गई जो पिछले साल के इसी माह में 12,89,183 थी।

वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री हालांकि 6.48 प्रतिशत बढकर 45,872 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 43,080 इकाई थी। विभिन्न खंडों में कुल बिक्री 1.91 प्रतिशत बढकर 15,83,551 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 15,53,871 इकाई थी।