घरेलू विमान यात्री संख्या 18.66 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2015 | 

नई दिल्ली। घरेलू विमान यात्री संख्या अगस्त में 18.66 फीसदी बढ़कर 67.60 लाख रही। इस दौरान स्पाइसजेट ने अपनी 92.1 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल किया। यह जानकारी मंगलवार को जारी आधिकारिक आंक़डे में दी गई। अगस्त 2014 में विमान यात्री संख्या 56.97 लाख थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंक़डे के मुताबिक, जनवरी-अगस्त अवधि में विमान यात्री संख्या 20.84 फीसदी बढ़कर 523.55 लाख रही, जो एक साल पहले 433.24 लाख थी।
ताजा आंक़डे के मुताबिक, किफायती विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने इस दौरान सर्वाधिक 92.1 फीसदी क्षमता को दोहन किया। स्पाइसजेट के बाद ट्रूजेट ने 83.7 फीसदी, जेट एयरवेज ने 80.8 फीसदी, एयरएशिया इंडिया ने 80.2 फीसदी, एयर इंडिया के घरेलू संचालन ने 79.3 फीसदी, जेटलाइट ने 78.7 फीसदी, एयर कोस्टा ने 77.3 फीसदी, एयर पेगासस ने 77.1 फीसदी, इंडिगो ने 76.8 फीसदी, गोएयर ने 75.6 फीसदी और विस्तार ने 62.9 फीसदी क्षमता का दोहन किया।
आंक़डे के मुताबिक, समय पाबंदी के पैमाने पर 95.1 फीसदी के साथ विस्तार सबसे आगे रही। आलोच्य महीने में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 35.3 फीसदी, जेट एयरवेज की 19.8 फीसदी, एयर इंडिया की 16.6 फीसदी, स्पाइसजेट की 12.3 फीसदी, गोएयर की 8.1 फीसदी, जेटलाइट की 3 फीसदी, एयरएशिया इंडिया की 2 फीसदी, विस्तार की 1.5 फीसदी, एयर कोस्टा की 0.9 फीसदी, एयर पेगासस की 0.2 फीसदी और ट्रूजेट की 0.3 फीसदी रही।