घरेलू हवाई यात्री संख्या 18 फीसदी बढ़ी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2014 |
नई दिल्ली| घरेलू हवाई यात्री संख्या अक्टूबर महीने में साल-दर-साल आधार पर 18.31 फीसदी बढ़कर 59.25 लाख दर्ज की गई। गत वर्ष अक्टूबर में यह संख्या 50.08 लाख थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक जनवरी-अक्टूबर 2014 अवधि में साल-दर-साल आधार पर यह संख्या 8.61 फीसदी बढ़ी है।
डीजीसीए ने अपने बयान में कहा, "जनवरी-अक्टूबर 2014 में घरेलू विमानन कंपनियों के यात्रियों की संख्या 550.68 लाख रही। यह संख्या गत वर्ष समान अवधि में 507.03 लाख थी। इस तरह इस संख्या में 8.61 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।"
आलोच्य अवधि में किफायती विमानन कंपनी इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 31.9 फीसदी रही। इसके बाद एयर इंडिया की 19.5 फीसदी, स्पाइसजेट की 17.3 फीसदी, जेट एयरवेज की 16.4 फीसदी, गोएयर की 8.5 फीसदी और जेटलाइट की 4.1 फीसदी रही।
क्षेत्रीय विमानन कंपनी एयर कोस्टा की 1.1 तथा एयरएशिया इंडिया की भी 1.1 फीसदी रही।
इस दौरान एयर इंडिया की सबसे अधिक 83.5 फीसदी सीटें भरीं। इसके बाद स्पाइसजेट की 80.1 फीसदी, एयर कोस्टा की 78.1 फीसदी, एयरएशिया इंडिया की 76.2 फीसदी, इंडिगो की 76.8 फीसदी, जेटलाइट की 75.8 फीसदी, जेट एयरवेज की 73.1 फीसदी और गोएयर की 72.6 फीसदी सीटें भरीं।
आंकड़े के मुताबिक इस दौरान हालांकि सबसे अधिक इंडिगो की 2.35 फीसदी टिकटें रद्द हुईं। इसके बाद एयर कोस्टा की 1.86 फीसदी, एयर इंडिया की 1.45 फीसदी, गोएयर की 0.87 फीसदी, जेटलाइट की 0.86 फीसदी, जेट एयरवेज की 0.78 फीसदी और स्पाइसजेट की 0.64 फीसदी टिकटें रद्द हुईं।