डिस्काउंट ऑफर से एयरलाइंस की हालत खस्ता
Source : business.khaskhabar.com | Mar 03, 2014 | 

नई दिल्ली। पिछले कुछ महीनों में किराये में दिए जाने वाले डिस्काउंट ने भले ही यात्रियों को खुश किया हो, लेकिन यह डिस्काउंट नुकसान में चल रही एयरलाइंस को फायदे में पहुंचाने के रास्ते में मुसिबतें पैदा करता नजर आ रहा है।
जनवरी से अब तक देश की कई एयरलाइंस को लो-कॉस्ट एयरलाइंस स्पाइस जेट की तर्ज पर डिस्काउंट ऑफर देने को मजबूर होना पडा है। प्राइस कट से मार्केट में पहले सुस्ती घटी है और एयरलाइंस को तात्कालिक तौर पर रेवेन्यू का फायदा हुआ है। हालांकि, इन एयरलाइंस को कॉस्ट और यील्ड के संतुलन में संघर्ष करना पड रहा है। देश की एयरलाइंस के लिए रेवेन्यू के मुकाबले कॉस्ट तेजी से बढ रही है।
1 फरवरी 2013 से अब तक डॉलर के मुकाबले रूपए में 13 फीसदी की गिरावट हुई है। एयरलाइंस के लिए ज्यादातर खर्च डॉलर में होते हैं। लोकल करेंसी में कमजोरी का मतलब एयरलाइंस की कॉस्ट में बढोतरी है। हालांकि, भारतीय एक्सपटर्स की मानें तो किसी भी हालत में कॉस्ट की बराबरी यील्ड से होनी मुमकिन नहीं है।