डीजल पर तेल कंपनियों का मुनाफा 3.56 प्रति लीटर बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 16, 2014 | 

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के परिणाम स्वरूप तेल कंपनियों को डीजल की बिक्री पर होने वाला मुनाफा गुरूवार से शुरू हुए पखवाडे में बढकर 3.56 रूपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। पिछले पखवाडे में यह 1.90 रूपए प्रति लीटर था। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ के अनुसार मिट्टी तेल और रसोई गैस पर तेल कंपनियों का घाटा क्रमश 31.22 रूपए और 404.64 रूपए प्रति लीटर पर बरकरार रहा। सरकार इसके अतिरिक्त दोनों संवेदनशील इट्वधन पर क्रमश: 82 पैसे प्रति लीटर और 22.58 रूपए सिलेंडर की सबसिडी देती है।