रिलांयस जियो के आने से कम होंगे इंटरनेट शुल्क
Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2014 | 

साख निर्धारक एजेंसी फिच ने कहा है कि रिलायंस जियो इंफोकाम के उतरने से इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढने के साथ ही अगले वर्ष तक आसमान छू रहे डाटा शुल्क में 20 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। फिच ने कहा कि हालांकि वर्ष 2009 से 2013 के दौरान शुल्क युद्ध की उम्मीद नहीं की गई थी। उसने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहयोगी इकाई रिलायंस जियो के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखने से इस क्षेत्र में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा बढेगी।
रिलायंस ने कहा कि रिलायंस जियो वर्ष 2015 में 70 हजार करोड रूपये के निवेश के साथ 4जी दूरसंचार सेवाएं शुरू करेगी। फिच ने कहा कि 30 अरब डालर के भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में अगले वर्ष तक शीर्ष चार कंपनियों भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया आइडिया सेलुलर ओर रिलायंस कम्युनिकेशंस की बाजार हिस्सेदार मौजूदा 79 प्रतिशत से बढकर 83 प्रतिशत पर पहुंचने की उम्मीद है। उसने कहा कि वर्ष 2015 में डाटा सेवाओं के जरिये इस क्षेत्र की आय में पांच प्रतिशत से अधिक की बढोतरी हो सकती है। फिलहाल रिलायंस जियो डाटा कारोबार पर ही ध्यान केंद्रित करेगी।