डाटाविंड ने स्पाइस रिटेल से गठबंधन किया
Source : business.khaskhabar.com | Sep 06, 2014 | 

नई दिल्ली। आकाश और यूबिस्लेट टैब बनाने वाली कंपनी डाटाविंड ने आज स्पाइस रिटेल के साथ गठबंधन की घोषणा की। इस गठबंधन से डाटाविंड के उत्पाद स्पाइस रिटेल के 1000 से अधिक बिक्री केंद्रों में उपलब्ध हो सकेंगे। कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, शुरूआती चरण में स्पाइस रिटेल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में डाटाविंड के उत्पाद उपलब्ध कराएगी और जल्द ही कंपनी के उत्पाद पूरे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में स्पाइस रिटेल के स्टोर्स में उपलब्ध होंगे। डाटाविंड के अध्यक्ष व सीईओ सुनीत सिंह तूली ने कहा, "हमें उम्मीद है कि इस गठबंधन से उत्तर भारत के ग्राहकों को हमारे उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।"