मच्छरों से बचाव के लिए ओडोमास ने लॉन्च किए रिस्ट बैंड और पैच
Source : business.khaskhabar.com | Sep 18, 2014 |
नई दिल्ली। मच्छरों से बचाव के लिए डाबर इंडिया लिमिटेड ने ओडोमास ब्रांड उत्पादों की सीरीज का विस्तार करते हुए ओडोमास के रिस्ट-बैंड और पैच लॉन्च किए। कंपनी ने अपने नए उत्पाद के प्रोत्साहन के लिए टीवी चैनल पोगो के साथ भी एक समझौता किया है। उसमें अपने पसंदीदा कार्टून चरित्र छोटा भीम ओडोमास रिस्ट बैंड और पैच के साथ नजर आएगा। कंपनी के विपणन अधिकारी अजय मोटवानी ने एक बयान में कहा, लिक्विड वैपराइजर, मेटर और क्वाइल्स जैसे उत्पाद कमरे के अंदर मच्छरों से सुरक्षा प्रदान करते हैं, लेकिन ओडोमास की सीरीज आपको कमरे के बाहर खुली हवा में भी मच्छरों से सुरक्षा प्रदान करता है। कंपनी ने ओडोमास रिस्ट बैंड की कीमत लगभग 200 रूपए है। कंपनी का दावा है कि यह 15 दिन तक असरदार रहती है। ओडोमास पैस 10 और 24 के दो पैक में उपलब्ध है, जिनकी कीमत 120 रूपए से 265 रूपए है।