businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

नियमों का उल्लंघन को लेकर 14 कार कंपनियों पर 2,545 करोड रूपए का जुर्माना

Source : business.khaskhabar.com | Aug 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Competition panel slaps Rs 2545 cr fine on carmakersनई दिल्ली। प्रतिस्पर्धा आयोग ने वाहन कंपनियों के खिलाफ एक बडे आदेश में कल पुर्जे तथा बिक्री बाद सेवा बाजार में व्यापार नियमों के उल्लंघन को लेकर मारूति सुजुकी तथा टाटा मोटर्स समेत 14 कार कंपनियों पर 2,545 करोड रूपए का जुर्माना लगाया।

इसके अलावा इसमें होंडा सिएल कार्स इंडिया, फाक्सवैग इंडिया, फिएट इंडिया आटोमोबाइल्स, बीएमडब्ल्यू इंडिया, फोर्ड इंडिया, जनरल मोटर्स इंडिया, हिंदुस्तान मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मर्सिडीज बेंज इंडिया, निसान मोटर इंडिया, स्कोडा आटो इंडिया तथा टोयोटा किलरेस्कर मोटर शामिल हैं। प्रतिस्पर्धा आयोग ने 215 पृष्ठ के अपने आदेश में 14 कार कंपनियों पर कुल 2,544.64 करोड रूपए का जुर्माना लगाया। प्रत्येक इकाई के लिए व्यक्तिगत जुर्माना राशि उनके औसत कारोबार का दो प्रतिशत है। आदेश की प्रति प्राप्त करने के बाद जुर्माना राशि 60 दिन के भीतर जमा करानी होगी। निसान मोटर इंडिया के प्रवक्ता ने आदेश के बारे में कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया। 13 अन्य कंपनियों से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

 आयोग के अनुसार विस्तृत जांच के बाद यह खुलासा हुआ है कि इन कार कंपनियों ने स्थानीय मूल उपकरण आपूर्तिकर्ताओं के साथ अपने समझौतों के अलावा अधिकृत डीलरों के साथ समझौते की शतोंü के मामले प्रतिस्पर्धा नियमों का उल्लंघन किया। आयोग ने कार कंपनियों से गैर-प्रतिस्पर्धी गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया है।