छह अरब डॉलर का निवेश करेगी कोका कोला
Source : business.khaskhabar.com | Jun 18, 2014 | 

नई दिल्ली। बहुराष्ट्रीय कम्पनी कोका कोला आने वाले समय में देश में फल आधारित शीतल पेय के क्षेत्र में छह अरब अमेरिकी डालर का निवेश करेगी। दक्षिण पश्चिम एशिया कोका कोला के अध्यक्ष वेंकटेश किनी ने केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल से बातचीत के दौरान यह घोषणा की।
श्रीमती बादल ने किनी से फलों के रसों के क्षेत्र में विविधता लाने को कहा। किनी ने बताया कि कंपनी फल आधारित पेय के क्षेत्र में व्यापक विविधता लाएगी।
उन्होंने कोका कोला से आम पर आधारित खाद्य प्रसंस्करण को बढावा देने तथा इसका लाभ किसानों को मिले, इस दिशा में तेजी से कार्य करने का अनुराध किया। कोका कोला ने एक खास आम के उत्पादन को बढावा देने के लिए एक निजी कंपनी के साथ अनुबंध भी किया है।