कोका कोला ने लॉन्च किया "कोका कोला जीरो"
Source : business.khaskhabar.com | Sep 22, 2014 |
नई दिल्ली। अग्रणी बेवरेज कंपनी कोका-कोला इंडिया ने भारत में अपना नवीनतम पेय कोका कोला जीरो पेश किया। कंपनी का यह "जीरो शुगर" उत्पाद पहले से ही 148 देशों में उपलब्ध है।
कंपनी के अध्यक्ष (भारत व दक्षिण पश्चिम एशिया) वेंकटेश किनी ने यहां संवाददाताओं को बताया, "कोका कोला जीरो भारत में हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो को समृद्ध करेगा क्योंकि आज के उपभोक्ता विकल्प चाहते हैं और विदेश आने-जाने से वे भारत में इसे उपलब्ध कराने की मांग करते रहे हैं।"
कंपनी ने इस ब्रांड के प्रोत्साहन के लिए सबवे, रिलायंस रिटेल, आइनाक्स, अमेजन डॉट कॉम, इंडिगो के साथ गठबंधन किया है। किनी ने कहा कि कंपनी 5 अक्टूबर, 2014 से कोका-कोला जीरो को शीर्ष 100 शहरों में 1.8 लाख से अधिक दुकानों पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी।