रूस ने बंद की मैकडोनाल्ड की 4 शाखाएं
Source : business.khaskhabar.com | Aug 21, 2014 | 

मास्को। रूस में फास्टफूड रेस्तरां मैकडोनाल्ड की चार शाखाओं को साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देने के कारण अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। बंद होने वाले रेस्तरांओं में देश की सबसे पहली मैकडोनाल्ड शाखा भी शामिल है।
रूस की उपभोक्ता अधिकार नियामक ने बुधवार को कहा कि उसने यहां चार मैकडोनाल्ड रेस्तरांओं को स्वच्छता नियमों के उल्लंघन के लिए अस्थाई रूप से बंद करने का आदेश दिया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हित प्रहरी रोसपोत्रेबAाद्जोर ने कहा, ""18 से 20 अगस्त को किए गए औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन रेस्तरांओं में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन हो रहा है
। इन रेस्तरांओं पर प्रशासनिक मामले दर्ज किए गए हैं और इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।"" नियाम ने कहा कि मैकडोनाल्ड की दूसरी शाखाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा। इस समय रूस में मैकडोनाल्ड की कुल 430 शाखाएं संचालित हैं।