चीन की विमानन कंपनी 50 बोइंग खरीदेगी
Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2014 | 

गुआंगझू (चीन)| चीन की एक निजी विमानन कंपनी जियुआन 50 बोइंग विमान खरीदेगी। कंपनी ने बोइंग कंपनी के साथ इस बाबत एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता छह अरब डॉलर से अधिक का है। समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर हुआ। चीन में अब तक किसी भी विमानन कंपनी ने इतनी बड़ी खरीदारी नहीं की है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा कि इन विमानों का संचालन 2020 तक शुरू हो सकता है।
चीन के गुआंगझू में स्थित इस कंपनी को सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना से फरवरी में विमानन कारोबार संचालन की मंजूरी मिली है। कंपनी इस साल के आखिर तक उड़ानों का संचालन शुरू कर सकती है।
यह एक किफायती विमानन कंपनी है। कंपनी 1.46 डॉलर तक का न्यूनतम किराया रखना चाह रही है।
शंघाई जुनेयाओ एयरलाइंस के वेबसाइट के मुताबिक, जियुआन एयरलाइंस एक संयुक्त उपक्रम विमानन कंपनी है। इसकी प्रमोटर कंपनियों में शामिल हैं शंघाई जुनेयाओ एयरलाइंस कंपनी लिमिटेड, एलियोन रिसोर्सेज ग्रुप लिमिटेड कंपनी, सिन्हुआलियन होल्डिंग कंपनी लिमिटेड और जुनेयाओज जी गुआंगपिन।