रेलवे में निजी निवेश आकर्षित करेगा चीन
Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2014 | 

बीजिंग। चीन ने नकदी संकट से जूझ रहे रेल क्षेत्र में निजी निवेश आकर्षित करने के लिए रेल विकास कोष के प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश जारी किए। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार ये दिशा निर्देश राष्ट्रीय विकास एवं सुधार आयोग, वित्त मंत्रालय तथा परिवहन मंत्रालय ने मिलकर तैयार किए हैं। इसके अनुसार चाइना रेलवे कारपोरेशन का चाइना रेलवे डेवलपमेंट फंड 15-20 साल तक चलेगा। चीन के मंत्रिमंडल ने पिछले साल जुलाई में इस कोष का प्रस्ताव किया था।