चीन का 10 प्रतिशत बढा औद्योगिक लाभ
Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2014 | 

बीजिंग। चीन में इस साल प्रथम चार महीने में औद्योगिक कारोबार का लाभ साल-दर-साल आधार पर 10 फीसदी बढा। यह जानकारी बुधवार को जारी एक सरकारी आंकडे से मिली।
नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स ने एक बयान में कहा कि दो करोड युआन (32 लाख डॉलर) से अधिक सालाना आय वाली औद्योगिक कंपनियों का कुल लाभ इस अवधि में बढकर 1,760 अरब युआन हो गया। इस साल के प्रथम तीन महीने में भी औद्योगिक कंपनियों के लाभ की औसत विकास दर 10.1 फीसदी थी।