चीन का विनिर्माण तीन महीने के उच्च स्तर पर : एचएसबीसी
Source : business.khaskhabar.com | Nov 03, 2014 | 

बीजिंग। चीन के विनिर्माण उद्योग की वृद्धि अक्टूबर में तीन महीने के उच्चतम स्तर पर लेकिन यह विश्व की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था में नरमी के तस्वीर बदलने में नाकाम रहा। यह बात एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गई। ब्रिटिश बैंक एचएसबीसी का अक्टूबर के लिए अंतिम खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) 50.4 पर रहा और यह जुलाई के बाद दर्ज उच्चतम स्तर है जबकि यह 51.7 पर था। इस सूचकांक में किसी क्षेत्र का प्रदर्शन 50 से उपर रहना वृद्धि और इससे नीचे रहना संकुचन का संकेतक है। इस सूचकांक में फैक्ट्री और कार्यशालाओं की गतिविधियों का आकलन किया जाता है जिसे चीन की अर्थव्यवस्था का मुख्य संकेत माना जाता है। नैशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा शनिवार को अक्टूबर के लिए जारी चीन का आधिकारिक पीएमआई 50.8 रहा जो सितंबर में दर्ज 51.1 से कम है। हांगकांग में एचएसबीसी के अर्थशास्त्री क्यू होंगबिन ने कहा कि आंकडों से इस क्षेत्र में स्थिरता जारी रहने का संकेत मिलता है लेकिन कुल मिलाकर स्थिति नाजुक है।