businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बोइंग को चीन से मिला 300 विमानों की आपूर्ति का ऑर्डर

Source : business.khaskhabar.com | Sep 24, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 China Inks Deal to Buy 300 Boeing Jetsशंघाई। अमेरिकी विमानन कंपनी बोइंग को चीन की कंपनियों से 300 विमानों की आपूर्ति का आर्डर मिला है। चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार इसके अलावा अमेरिकी विमानन कंपनी इस एशियाई देश में एक पूर्ति केंद्र भी शुरू करेगी।

इस बीच, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा शुरू हो गई है। हालांकि, बोइंग ने तत्काल इस आर्डर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस आर्डर से चीन के बडे बाजार के महत्व का पता चलता है। वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती के बीच दुनिया की दूसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर भी प्रभावित हुई है।

इसके अलावा सरकारी कमर्शियल एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ऑफ चाइना (सीओएमएसी) ने भी बुधवार को बोइंग से चीन में कार्यपूर्ति केद्र खोलने के लिए करार किया है। शिन्हुआ के अनुसार यह करार छोटे आकार के 737 विमान के लिए है। अमेरिकी कंपनी ने इसके साथ ही यूरोपीय कंपनी एयरबस के साथ प्रतिस्पर्धा बढा दी है। एयरबस की यहां पहले से ही मौजूदगी है।